Deoghar news : एसएचजी से जुड़ी महिला किसानों को समेकित खेती का मिला प्रशिक्षण
पालोजोरी की दुधानी पंचायत सचिवालय में महिला किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुर्गी, बत्तख, बकरी पालन के साथ-साथ खाद व बीज प्रबंधन के बारे में बताया गया.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. प्रखंड की दुधानी पंचायत सचिवालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से महिला किसानों को समेकित खेती की जानकारी दी गयी. जेएसएलपीएस की पलाश योजना से जुड़े दुधानी संकुल के डोमाडीह, कोलगी, बाघमारा और मोहनपुर गांव की महिला किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का समापन गुुरुवार को हुआ. प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने महिला किसानों को मुर्गी, बत्तख व बकरी पालन सहित समेकित खेती की तकनीकी जानकारी दी, साथ ही बताया कि महिला किसान खेती के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकती हैं. एफटीसी डॉ दिवाकर कुमार और मो जमील ने समेकित खेती के अवधारणा, लाभ और व्यवहारिक क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को सामुदायिक संस्थानों की भूमिका, आजीविका सेवा केंद्र की स्थापना और बीज-खाद-उपकरण व विपणन व्यवस्था की जानकारी दी. दूसरे दिन समूह चर्चा के दौरान किसानों को आइएफसी मॉडल को जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जा सकता है इसके बारे में बताया गया. प्रशिक्षण प्रा प्त करने वाली महिला किसानों ने प्रशिक्षण को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
