Deoghar news : रेलवे फाटक पर ट्रेलर की खराबी से बाधित रहा आवागमन, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
आसनसोल मंडल के रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक को पार करने के दौरान एक ट्रेलर रेलवे ट्रैक के बीच खराब हो गया, जिसके कारण परिचालन बाधित रहा..
संवाददाता,देवघर. हावड़ा- नई दिल्ली रेलखंड पर रविवार देर रात एक ट्रेलर की अचानक खराबी से रेल परिचालन प्रभावित हो गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक नंबर (जेएच 09 जेड 1275), जो गिरिडीह से छड़ लेकर देवघर आ रहा था, रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पार करने के दौरान बीच रेलवे ट्रैक पर ही खराब हो गया. इससे फाटक अवरुद्ध हो गया और अप व डाउन लाइन पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. गेट मेन ने तत्काल घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी, जिसके बाद करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान 12337 आसनसोल- मुंबई एक्सप्रेस को शंकरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे खड़ी रही. इधर ट्रक चालक और उपचालक ने काफी प्रयास के बाद वाहन को ठीक कर वहां से निकाल लिया. लेकिन इसी बीच मधुपुर आरपीएफ के एसआइ रामाशंकर प्रसाद और जसीडीह आरपीएफ के एएसआइ रामानुज मिश्रा मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त करने का प्रयास किया. लेकिन चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद जसीडीह पुलिस ने वाहन को जब्त कर मधुपुर आरपीएफ को सौंप दिया. घटना से आरपीएफ की ओर से जांच कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
