जोताई के दौरान खेत में ट्रैक्टर पलटा, युवक गंभीर रूप से घायल

सारठ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आराजोरी गांव में रविवार को खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:18 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत आराजोरी गांव में रविवार को खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर से दबने से युवक राहुल कुमार बर्मा 20 वर्ष घायल हो गया. दरअसल, ट्रैक्टर से युवक खेत की जोताई कर रहा था. इसी बीच अचानक हल गिर गया. उसका दोनों पैर ट्रैक्टर के हल में फंस गया. ट्रैक्टर चालू रहने के कारण हल घूमने लगा और उसका दोनों पैर फंस गया और दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हुए.आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए देवघर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर युवक की स्थिति गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर राहुल कुमार सिंह, मुखिया पति संजय बर्मा मौके पर पहुंचकर दुख प्रगट करते हुए अस्पताल भिजवाने में मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है