स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने किया झंडोत्तोलन, बांटी मिठाईयां

पालोजोरी के सुभाष चौक पर कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम

By UDAY KANT SINGH | December 28, 2025 9:19 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सुभाष चौक में पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जुटान सुभाष चौक में हुआ. इस दौरान विधानसभा पर्यवेक्षक सिराज अंसारी की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक के पास झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के पश्चात लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस दौरान विधानसभा पर्यवेक्षक सिराज अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसका संगठन देश के सभी गांवों में है और इसकी पहचान जनता के लिए काम करने वाली पार्टी के रूप में है. मौके पर सिराज अंसारी के अलावे पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष शमशेर अंसारी, मंडल अध्यक्ष अशोक रजवार, महमूद अंसारी, पंचायत अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, राजेश रजवार, शिव शंकर रजवार, विकास रजवार, अनाउल अंसारी, वाजिद मिर्जा, अशरफ शेख, कृष्णा मंडल, सरफराज अंसारी, शमीम अंसारी, इसराइल अंसारी, तस्लीम अंसारी, नसीम अंसारी, रफीक अंसारी, मोहम्मद लाल अफरोज अंसारी, दीपक मरांडी, मनीष टुडू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी में कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है