बीडीओ ने कुपोषण केंद्र का लिया जायजा, कर्मियों को दिये निर्देश

पालोजोरी में कुपोषित बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया

By UDAY KANT SINGH | September 2, 2025 8:53 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी : पालोजोरी के प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने मंगलवार को पालोजोरी सीएचसी स्थिति एमटीसी का निरीक्षण कर यहां कुपोषित बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी व एमटीसी प्रभारी एएनएम मन्नु कुमारी से आवश्यक जानकारी ली. वहीं एमटीसी में भर्ती चार बच्चों के केयर टेकर से यहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें बच्चों के बेहतर देखभाल के टिप्स दिये. बीडीओ ने एमटीसी की साफ-सफाई को देखकर संतोष जताया. इस दौरान उन्होंने एमटीसी के किचन, स्टोर रूम व कार्यालय कक्ष का निरीक्षण कर एमटीसी प्रभारी एएनएम मन्नु कुमारी से बच्चों को दिये जाने वाले पोषक आहार व डायट चार्ट के बारे में जानकारी ली. साथ ही बच्चे के केयर टेकर को यहां से दिए जाने वाले राशि के बारे में भी जानकारी ली. बताया गया कि बच्चे के केयर टेकर को प्रत्येक दिन 130 रुपये मेहनताना के रूप में दी जाती है. जबकि 100 रुपये भोजन के रूप में दिये जाने का प्रावधान है. उन्होंने प्रभारी डॉ लियाकत अंसारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने व सभी केयरटेकर को पूरा भुगतान करवाने को कहा. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने बताया कि वे कुछ दिन पूर्व ही पालोजोरी सीएचसी आये हैं. इससे पूर्व वे नाला सीएचसी में पदस्थापित थे. इस दौरान बीडीओ ने एमटीसी में पदस्थापित कर्मियों को बच्चों के बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी से सीएचसी में पदस्थापित चिकित्स, आयुष चिकित्सक, बीपीएम, बीएएम व अन्य कर्मियों के बारे में भी जानकारी दी. बताया कि सीएचसी में मानव संसाधन की कमी है. साथ ही बीडीओ ने सीएचसी के लैब, ईसीजी, एक्स-रे समेत अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. मौके पर एलएस मृनालिनी, बीडीएम आशुतोष कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, एमटीसी काउंसिलर वर्षा कुमारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी में कुपोषित बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है