Deoghar news : साइबर ठगों ने तीन लोगों से ठग लिये 99 हजार, साइबर थाना में शिकायत, जांच शुरू
साइबर ठगों ने तीन अलग-अलग लोगों से 99 हजार रुपये की ठगी की है. इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर ठग रोजाना लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए रोजाना नये तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला तीन अलग-अलग लोगों से 99 हजार रुपये की ठगी की है. इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कर अज्ञात की ओर से फोन कॉल, लिंक व मोबाइल ऐप के माध्यम से कुल 99 हजार रुपये की अवैध ठगी खाते से कर ली है. पहली शिकायत जागृति नगर निवासी संजीव कुमार ने दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके एटीएम कार्ड का केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है. अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा गया, जैसे ही उन्होंने लिंक खोला. खाते से 35,000 रुपये निकल गये. दूसरी शिकायत कुंडा रौशन मोड़ निवासी अंजली देवी ने करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर मोबाइल फोन बेचने के लिए उन्होंने विज्ञापन डाला था. इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताते हुए उनसे संपर्क साधा और फिर ऑनलाइन एडवांस देने का ऑफर दिया. गूगल-पे के माध्यम से क्यूआर कोड भेजा गया. स्कैन करते ही उनके खाते से 42,000 रुपये निकल गये. तीसरी शिकायत रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी मोहन पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया. पहले तो साक्षात्कार व दस्तावेज अपलोड करवाया, फिर सिक्योरिटी फीस के रूप में 22,000 मांगा, जैसे ही उसने दिये गये खाता में पैसा भेजा. उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया. उपरोक्त तीनों ही शिकायतों की जांच में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
