Deoghar News : त्रिपुर सुंदरी कामाख्या मां, त्रिपुर सुंदरी जगतजननी… कीर्तन पर झूमे देश-विदेश के श्रद्धालु

रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन पंडितों द्वारा हवन के साथ देवी मां की आराधना की गयी. रिखिया की कन्याओं ने देवी मां को समर्पित कीर्तन त्रिपुर सुंदरी कामाख्या मां.. त्रिपुर सुंदरी जगत जननी... पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को खूब झूमाया.

By AMARNATH PODDAR | November 23, 2025 8:08 PM

संवाददाता, देवघर : रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन पंडितों द्वारा हवन के साथ देवी मां की आराधना की गयी. रिखिया की कन्याओं ने देवी मां को समर्पित कीर्तन त्रिपुर सुंदरी कामाख्या मां.. त्रिपुर सुंदरी जगत जननी… पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को खूब झूमाया. कन्याओं ने नृत्य से देवी मां की भी आराधना की. आश्रम में कन्याओं को साइकिल भी दी गयी. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आये श्रद्धालुओं को भी प्रसाद दिया गया. अनुष्ठान में स्वामी सूर्यप्रकाश ने कहा कि परमगुरु स्वामी सत्यानंद जी ने वर्षों पहले संदेश दिया था कि शतचंडी महायज्ञ में देवी मां केंद्र बिंदु हैं. देश-विदेश से आये भक्त देवी पर ध्यान केंद्रित करें, निश्चित रूप मां सबका कष्ट दूर करेंगी. उन्होंने कहा कि इस शतचंडी महायज्ञ का उद्देश्य सेवा, प्रेम व दान है. हरेक व्यक्ति को दूसरे के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करना चाहिए व जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए. मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी व सीता कल्याणम् में सीता-रात का विवाह होगा. हाइलाइट्स रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ का तीसरा दिन कल सीता कल्याणम् में सीता-राम का होगा विवाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है