Deoghar news : ससुराल से लौटा युवक, घर में फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा स्थित ठाढ़ी गांव में बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी
वरीय संवाददाता, देवघर. रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा स्थित ठाढ़ी गांव में बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक की पहचान मनोज महथा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संदर्भ में मृतक के भाई शंकर महथा ने बताया कि मंगलवार की रात वे सभी मनोज की रिश्तेदारी में आमगाछी में एक तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. देर रात होने के कारण मनोज. उसकी पत्नी व बच्चे उसके ससुराल में ही रुक गये. बुधवार की सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो पाया कि मनोज सुबह-सुबह घर लौट गया है. बाद में सूचना मिली कि उसने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी है. आनन-फानन में मनोज की पत्नी व रिखिया पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस घर पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. परिजनों से पूछताछ जारी है. ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. गांव में इस घटना से शोक का माहौल है. इधर पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया मंगलवार की रात भाई के लड़के का तिलक था. तिलक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खान-पान के बाद सभी लोग सो गये. सुबह करीब पाच बजे उनके पति मनोज उठे और घर चलने को कहने लगे. तो मैंने कहा कि बच्चे सोये हैं. उठ जायें तो सभी को लेकर घर चलते हैं. इतना सुनते ही वे बोले मैं पहले घर जाता हूं, तुमलोग पीछे से घर आओ. यह कह कर वह चल दिये. इस बीच 6-7 बजे के बीच ससुराल से सूचना मिली कि उनके पति ने फंदे से लटक कर जान दे दी है. सूचना मिलते ही भागते हुए ठाढ़ी पहुंची, जहां पति को फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गुड़िया देवी ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि घटना में किसी का कोई दोष नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
