कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का धूमधाम से मना 21वां स्थापना दिवस

छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों का मन मोहा

By UDAY KANT SINGH | December 2, 2025 8:14 PM

पालोजोरी. पालोजोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का 21वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर डीइओ विनोद कुमार, प्रमुख उषाकिरण मरांडी व अतिथियों ने प्रतिभावान छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, डीइओ ने कहा कि यहां पढ़नेवाली छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से यह जता दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां की छात्राएं कला के साथ पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता का नाम रौशन कर रहे हैं. स्कूल छात्राएं और भी ऊंची मुकाम हासिल करें यह कामना है. साथ ही यहां के सभी जनप्रतिनिधि व अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन को सहयोग करने की अपील की. इससे पूर्व अतिथियों ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर प्रमुख उषाकिरण मरांडी, उपप्रमुख पायल साधू, थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम, केजीबीवी की प्रभाग प्रभारी आभा मंडल, केजीबी वार्डेन कुमारी चंदा, लेखापाल हरेराम सिंह, बीपीओ नारायण मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अबदुल रहीम, बलराम मंडल, मुबारक अंसारी, शिक्षक हरेश झा, मणिकांत झा, मंदाकिनी हेंब्रम, पुनम मुर्मू, पिंकी हेम्ब्रम, सीमा कुमारी, बीरू कापरी, विवेक यादव समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

स्थापना दिवस पर छात्राओं ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम:

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर स्कूल की छात्राओं ने अपने द्वारा तैयार किया एकांकी, नाटक, नृत्य, भाषण की प्रस्तुती देकर अभिभावकों को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. स्कूल की छात्रा सोनाक्षी, फातमा, जैनब, कोमल, किरण व रूकसार ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं चांदनी, कलावती कुमारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया जबकि आशियाना, रौशन, अंजनी व प्रिया ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया. इसके अलावे समूह नृत्य में सोनाक्षी, दकोमल, अंजनी, किरण, सोनम, रीतु, पल्लवी, रूबी, झुमकी, पायल, जानकी, मनीषा, प्रिति, आलवीना, चांदनी, प्रिया, काजल, सलामुन, राखी, वर्षा भंडारी, दिपाली समेत अन्य छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

इन्हें किया गया सम्मानित:

राज्य स्तर पर स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान लाने वाली दशम की पूजा कुमारी, जिला स्तर पर स्वच्छता एकांकी विषय पर द्वितीय स्थान लाने वाली आशियाना, रौशन प्रवीण, चांदनी कुमारी व पूजा कुमारी के अलावे वर्ष 2025 के इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रियंका कुमारी, सिन्धु कुमारी, शामिया खातुन, पूजा कुमारी व वीणा कुमारी तथाा वर्ष 2025 केे मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कूल की छात्रा रीतिका हेंब्रम, नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, ज्योती कुमारी, मुमताज बेगम व ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया. पूजा कुमारी की अनुपस्थिति में उसकी मां व भाई ने पुरस्कार ग्रहण किया. हाइलार्ट्स : डीइओ व प्रमुख ने प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों का मन मोहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है