राजस्व कर्मी ने धान की खेती में जमा पानी का लिया जायजा
डीसी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने धान खेत का किया निरीक्षण
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की कुंजोड़ा पंचायत के शिमला गांव निवासी किसान राजू गोस्वामी का खेत बारिश के पानी से पूरी तरह से डूब गया है. बारिश के पानी का निकासी नहीं होने के कारण उसके द्वारा लगाए गए धान का बीचड़ा पूरी तरह से खराब हो गया है. इस संबंध में पीड़ित किसान राजू गोस्वामी ने देवघर डीसी को जनता दरबार के माध्यम से आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों द्वारा पोखरा के आउटलेट को बंद करने की शिकायत की थी. साथ ही डीसी ने पोखरा का आउटलेट खुलवाने का आग्रह किया था. राजू ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि मौजा नंबर 625 जमाबंदी नंबर 73 के दाग नंबर 24 से 5 तक लगभग 15 से 20 क्यारी जमीन की खेती जल निकासी नहीं होने से प्रभावित हो गयी है. इस खेत का पानी पोखरा से होकर निकलती है. जल निकासी के लिए पोखरा में बनाए गए आउटलेट को बंद कर दिए जाने के कारण खेत में घुटना से उपर तक पानी खड़ा हो गया है, जिसके कारण खेत में रोपा गया धान का फसल व बिचड़ा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. वहीं डीसी के निर्देश पर पालोजोरी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी ने मंगलवार को खेत का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान किसान राजू गोस्वामी ने खेत में घुसकर जमा पानी व बर्बाद फसल को दिखाया. राजू गोस्वामी व विमल गोस्वामी का कहना है कि उचित कार्रवाई कर आउटलेट को खोला जाए ताकि हम सब अपने फसल की रक्षा कर पाएं और आर्थिक क्षति से बच सकें. हाइलार्ट्स : कुंजोड़ा पंचायत के शिमला गांव निवासी ने जनता दरबार में धान पोखरा का आउटलेट बंद करने की दी थी शिकायत तालाब का आउटलेट बंद होने से खेत में भरा पानी, खेती हुई प्रभावित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
