फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर डुमरिया में चला नाईट ब्लड सर्वे

कार्यक्रम का मुखिया प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

By UDAY KANT SINGH | November 5, 2025 9:23 PM

पालोजोरी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव में स्वास्थ्य विभाग ने नाईट ब्लड सर्वे का कार्य शुरू किया. कार्यक्रम का उद्घाटन धावा के मुखिया प्रतिनिधि मनोज मरांडी ने किया. कार्यक्रम में एमटीएस गौतम कुमार के अलावा एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, एलटी अजय कुमार यादव, पवन कुमार सिंहा, बीटीटी विकास पूर्ण, पीरामल के रीता सिंह, सहिया सहित अन्य कर्मी जुटे हुए थे. वहीं, एमटीएस ने बताया कि मंगलवार की रात को डुमरिया गांव में 137 लोगों का रक्त जांच के लिए लिया गया है. जांच के द्वारा फाइलेरिया मरीजों की पहचान की जायेगी, जिससे उनका इलाज समय से हो सके. कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामपंचायत के सदस्यों के अलावे जेएसएलपीएस के सदस्य डीलर व अन्य लोगाें भी जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है