शिक्षक नेता हत्या मामले में तीन और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या का मामला
मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन और आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इन लोगों पर हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है. यह हत्याकांड करोड़ों की धमना कोठी जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने एक दिन पूर्व भी धमना कोठी के केयरटेकर बलदेव राय को अप्राथमिक अभियुक्त बनाकर जेल भेज चुकी है. बलदेव के बयान पर अब गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड के षड्यंत्र और वारदात में शामिल लोगों को जेल भेजा है. इन पर बम बनाने का सामान मुहैया कराने, बम बनाकर देने, पैसा देने व घटनास्थल पर बाइक से ले जाने का आरोप बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है फिलहाल अनुसंधान चल रहा है. गिरफ्तार कर जेल भेजे गये लोगों में मधुपुर थाना क्षेत्र के कजरा गांव निवासी मुकेश चौधरी, पटवाबाद निवासी दाउद अंसारी व मछुआटांड़ निवासी दामोदर सिंह ऊर्फ भूदाली सिंह शामिल है. दामोदर सिंह बलदेव राय का रिश्तेदार है. हिरासत में लेकर पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ की जा रही थी. बताया जाता है कोठी के केयरटेकर बलदेव राय को हत्याकांड में प्रयोग किये जाने वाला बम का सामग्री पटवाबाद निवासी दाउद अंसारी पर मुहैया कराने का आरोप है. वह बम बनाने में भी एक्सपर्ट है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. बताते चले कि हत्याकांड के उद्भेदन के बाद एक दिन पूर्व ही मृतक संजय दास की पत्नी शिक्षिका उषा रानी दास ने असंतोष व्यक्त करते हुए कांड में शामिल बड़े लोगों बचाने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले में अभी भी अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
