Deoghar News : ट्रेडिंग के अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर 1.31 लाख रुपये की साइबर ठगी

साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक युवक से करीब 1.31 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | January 12, 2026 8:05 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक युवक से करीब 1.31 लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना के बाद नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर इलाके का रहनेवाला पीड़ित ब्रैजदुलाल चक्रवर्ती मामले की लिखित शिकायत साइबर थाने में दी व कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम सौरभ पाटिल बताया और खुद को शेयर बाजार का सलाहकार बताया. उसने कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का भरोसा दिलाया. बातचीत के दौरान उसने एक अन्य व्यक्ति को अपना बॉस बताते हुए बात करायी, जिसने अपना नाम रघु पाटिल बताया. उसने भी शेयर ट्रेडिंग के फायदे गिनाये और जल्द निवेश करने को कहा. इसके बाद देशमुख नाम के एक व्यक्ति ने कॉल कर पूरी प्रक्रिया समझायी और एक क्यूआर कोड भेजा. शुरुआत में 20 हजार रुपये निवेश करने को कहा गया, जिसे पीड़ित ने क्यूआर कोड के माध्यम से भेज दिया. कुछ समय बाद उसे दोबारा झांसे में लेकर 90,189 रुपये और मांगे गये. यह राशि भी दो किस्तों में क्यूआर कोड से ट्रांसफर करा ली गयी. ठगों ने भरोसा जीतने के लिए पीड़ित के बैंक खाते में करीब चार हजार और बाद में लगभग 46 हजार रुपये मुनाफे के रूप में भेजे. यह राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते से भेजी गयी थी. इसके बाद अधिक मुनाफे का लालच देकर छह लाख रुपये निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा. इस पर पीड़ित को शक हुआ और उसने और पैसा देने से मना कर दिया. पैसा देने से इनकार करने पर ठगों ने मंत्री के नाम पर धमकी देनी शुरू कर दी. कहा गया कि उनके साथ 22 मंत्री जुड़े हैं. इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित से आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी ले ली. अब पीड़ित को डर है कि कहीं उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग न कर लिया जाये. पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. हाइलाइट्स आधार-पैन लेकर छह लाख की मांग, मंत्री के नाम पर धमकी भी दी गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है