वृद्धा पेंशन के लाभार्थी को इ-केवाइसी के लिए किया प्रेरित

संस्था के कर्मियों ने महिलाओं के साथ की बैठक

By BALRAM | August 10, 2025 8:30 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के टीको पहाड़ी गांव में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में संभवा कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत समन्वय कविता सोरेन ने वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन के लिए आंख का ई-केवाईसी करवा लेने की जानकारी दी. बताया गया कि सरकार द्वारा हर उम्र हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है, लेकिन जागरुकता और जानकारी के अभाव में ढेर सारे लोग सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. मौके पर सुबोदी मझियांन, सुंदरी मंझियांन, हेमवती कुमारी, सरस्वती देवी, बहामुनि हांसदा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: संस्था के कर्मियों ने महिलाओं के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है