झामुमो प्रखंड कमेटी के मनोनयन का विरोध शुरू

पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक

By UDAY KANT SINGH | September 21, 2025 9:44 PM

पालोजोरी. झामुमो जिला कमेटी के मनोनयन पर बने नये प्रखंड कमेटी का विरोध पार्टी में तेज हो गया है. मनोनयन की प्रक्रिया से गठित कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर यहां चुनाव की प्रक्रिया से कमेटी गठन की मांग करते हुए रविवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष के अगुवाई में बैठक कर अपना विरोध जताया. रविवार को बसबुटिया पंचायत के सरकजोर मैदान में आयोजित बैठक की अगुवाई झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल, पूर्व युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मरांडी व मुखिया संघ के अध्यक्ष नौशाद हक ने की. इस दौरान प्रखंड की विभिन्न पंचायत के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता का जुटान हुआ. वहीं, पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा करते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मनोनयन के तहत हुए प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन का जोरदार विरोध किया. साथ ही कहा कि नये कमेटी का गठन चुनाव से कराया जाये. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल व युवा मोर्चा के सुरेश मरांडी ने कहा कि प्रखंड कमेटी के गठन में जिस तरीके को अपनाया गया है उसका हम सभी विरोध करते हैं. पुनर्गठन में आम कार्यकर्ताओं के भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है, जिससे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए जिला कमेटी से हम सभी मांग करते हैं कि जल्द से इस कमेटी को भंग कर नये सिरे से विधिवत चुनाव कराते हुए प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जाये. मौके पर सद्दाम अंसारी, रफीक अंसारी, शाहजहां अंसारी, मोहम्मद नसीम अंसारी, शमशेर अंसारी, जमशेद अंसारी, सिकंदर अली, बहारुद्दीन अंसारी, राजीव मुर्मू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक मनोनयन के तहत गठित कमेटी को भंग कर चुनाव से कमेटी गठित करने की उठायी मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है