धनतेरस पर बाजार में खूब हुई खरीदारी
जिले के दुकानदारों के चेहरे में दिखी खुशी
पालोजोरी. धनतेरस पर शनिवार को प्रखंड के मुख्य बाजार में खूब धन की वर्षा हुई. लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की. सबसे ज्यादा सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल व झाड़ू की बिक्री हुई. दुकानों में सुबह से लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए जुटने लगी थी जो देर रात तक जारी रही. धनतेरस पर जहां लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत घर-गृहस्थी के सामान की खरीदारी की. वहीं, दीपावली को लेकर दीए, खिलौने व लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की खरीदारी भी जमकर की. इसके अलावा आतिशबाजी की दुकानों में भी भीड़ देखी गयी. लोगों अपने सामर्थ्य के अनुसार पटाखे भी खरीदते दिखे. पालोजोरी बाजार के अलावा खागा, बगदाहा, चितरामोड़, बदियामोड़, असना समेत अन्य बाजार में देर रात तक लोगों की चहल-पहल रही. धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों द्वारा कई आकर्षक उपहार की घोषणा भी की गयी थी. वहीं, बाइक दुकानों में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
