दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, महिला समेत पांच घायल

पालोजाेरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर हाइस्कूल के पास की घटना

By UDAY KANT SINGH | August 25, 2025 10:15 PM

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजाेरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर हाइस्कूल के पास सोमवार शाम के करीब 7ः30 बजे दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिसमें महिला-बच्चा समेत पांच लोग घायल हो गये. वहीं, एक युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार अजनारी के दीपक कुमार मिर्धा अपनी मां झुनी देवी (47) व एक 8 वर्षीय बच्चा कृष्ण कांत तुरी के साथ पालोजोरी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में एक अन्य बाइक में सवार कुंदन कुमार (22) पिता गोपाल मिर्धा कैराबनी व बादल मिर्धा (23) पिता सुदीन मिर्धा चोरकट्टा निवासी पालोजोरी से गुमरो जा रहा था. इस क्रम में हाइस्कूल के पास वे लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें कृष्ण कांत, झुनी देवी व दीपक (21) के अलावा कुंदन व बादल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने सभी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. घायलों में कुंदन कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, अन्य लोगों को भी सिर, छाती, पैर में गंभीर चोट आई है. हाइलार्ट्स : गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है