पालोजोरी: ट्रेलर के धक्के से बाइक चालक युवक की मौत

पालोजोरी-सारठ मुख्य पथ पर फार्मनावाडीह पुलिया के पास की घटना

By UDAY KANT SINGH | December 10, 2025 8:49 PM

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-सारठ मुख्य पथ पर फार्मनावाडीह पुलिया के पास बुधवार दिन के करीब डेढ़ बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार एक महिला व ढाई साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान कुरूआ तेंतरिया गांव निवासी निरंजन यादव(19 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में कचुवासोली गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी की पत्नी 42 वर्षीया सेदुन बीबी व उसकी ढाई वर्षीय पोती आयत परवीन शामिल है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक (जेएच15एके-1404) में सवार निरंजन यादव, सेदून बीबी व आयत परवीन पालोजोरी की ओर से बदियामोड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से तेज गति से आ रही ट्रेलर (आरजे33जीए-3593) की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक का सिर पूरी तरह से चकनाचुर हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल महिला सेदुन बीबी को पुलिस जीप में लादकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जबकि इस घटना में घायल ढाई साल की बच्ची आयत परवीन दूर छिटक कर गिर गयी थी, जिसे उक्त रास्ते से गुजर रहे पप्पू सिंह व अजहरुद्दीन अंसारी ने गोद में उठाकर बाइक से इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजूर आलम ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घायलों का प्राथमिक इलाज किया. घटना में सेदून बीबी के बांया हाथ, सिर, कमर व चेहरे में जबकि आयत को चेहरे व हाथ में गहरी चोट लगी है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम :

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर रोड को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रंजीत लकड़ा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया पर लोग अड़े रहे, जिसके बाद प्रभारी सीओ कृष्ण सिंह मुंडा व झामुमो के प्रतिनिधि मंडल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को प्रावधान के अनुसार सभी तरह की सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया. वहीं, घटना के बाद पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम, खागा थाना प्रभारी व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर डटी हुई थी.

घायल महिला बांधडीह अपने समधी के घर से लौट रही थी अपने गांव :

इस संबंध में बताया जाता है कि घायल महिला पास के गांव के युवक निरंजन यादव को लेकर अपने समधी घर पोती से मिलने बांधडीह गांव आई थी. अपनी पोती से मिलने के बाद जब वह लौट रही थी तब उसकी पोती भी उसके साथ घर जाने की जीद करने लगी, जिसे लेकर वह लौट रही थी. इसी दौरान फार्मनावाडीह गांव के यह घटना हो गयी. दुर्घटना के दौरान छिटककर दूर गिरने से बच्ची को केवल हाथ व चेहरे में चोट आई है.

घुमावदार सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियों के कारण हुई दुर्घटना :

जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां सड़क काफी घुमावदार है. इस जगह पर रास्ते के दोनों किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है, जिससे वाहन चालकों को विपरित दिशा से आ रही वाहनों की जानकारी नहीं मिल पाती है. सड़क अच्छी होने के कारण वाहनों की गति भी तेज होती है. तेज गति व झाड़ियों के कारण यहां ब्लैक स्पॉट बन गया है, जिससे कई बार यहां दुर्घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे की झाड़ियों को हटवाने की मांग की है. वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने भी इस संबंध में प्रभारी सीओ से झाड़ियों को हटवाने का आग्रह किया है.

हाइलार्ट्स : बाइक में सवार एक महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल पालोजोरी-सारठ मुख्य पथ पर फार्मनावाडीह पुलिया के पास की घटना

मृतक पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुरूआ तेंतरिया गांव निवासी निरंजन यादव

घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक रहा सड़क जाम

सीओ व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रावधान के अनुरूप सभी तरह का मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा

सड़क किनारे उग आयी झाड़ियों व तेज गति में वाहन के कारण हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है