अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटना में पांच घायल, दो गंभीर

पालोजोरी थाना क्षेत्र के कचुवासोली व जामा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव की घटना

By UDAY KANT SINGH | October 22, 2025 9:58 PM

पालोजोरी. अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी है. दरअसल, पालोजोरी थाना क्षेत्र के कचुवासोली गांव में बुधवार सुबह को आपसी विवाद में मारपीट के मामले में कचुवासोली गांव निवासी पेनका महतो (42) पिता दुबराज महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पेनका के पुत्र मुकेश यादव ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर गोतिया के लोगों के साथ महिलाओं का झगड़ा हुआ था. इसी बात पर बाद में गोतिया के द्वारा उसके पिता पर हमला कर दिया. जिससे उसके पिता पेनका महतो के सिर में चोट लग गयी. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद गांव के लोगों के मदद से घायल को पहले थाना ले गए. जहां से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पालोजोरी भेज दिया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, पेनका महतो के सिर में गंभीर चोट है और उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है. जबकि दूसरी घटना जामा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव की है. यहां जमीन विवाद में मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें से एक की हालत नाजुक है. घायलों ने बताया कि जमीन विवाद में कुछ लोगों ने बुधवार दोपहर को अचानक उन लोगों पर हमला कर दिया. जिसके कारण दुधानी गांव के जीतू मंडल, सहदेव राय, रवींद्न कुमार यादव व बिट्टू कुमार यादव घायल हो गया. इनमें से जीतू मंडल की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों ने यह भी बताया कि मारपीट करने वाले दुधानी के अलावा जरमुंडी थाना क्षेत्र के 9 से 10 लोग शामिल थे. पालोजोरी सीएचसी में सभी का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का भी माहौल है. हाइलार्ट्स : पालोजोरी थाना क्षेत्र के कचुवासोली व जामा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है