महिलाओं के गिरोह ने ज्वेलरी दुकान में की चोरी

मधुपुर के एक दुकान की घटना सीसीटीवी में कैद

By SHAILESH | January 13, 2026 7:24 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलचपटी स्थित अशोक ज्वेलर्स से दो महिलाओं ने दो जोड़ा पायल की चोरी कर ली. बताया जाता है कि दोनों महिला मंगलवार दोपहर को ग्राहक बनकर ज्वेलर्स दुकान पहुंची और दुकानदार को झांसा देकर पायल चुराकर ले भागी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला दुकानदार से चांदी का पायल समेत अन्य कुछ जेवरात दिखाने की मांग की. इस दौरान एक दर्जन से अधिक पायल दोनों महिलाओं को दिखाया गया. इस बीच दोनों महिलाओं ने ज्वेलर्स दुकानदार को झांसा देकर दो चांदी का पायल चोरी कर अपने पास रख लिया. इसके बाद दोनों महिलाओं ने दुकानदार को कहा कि उन्हें जेवर पसंद नहीं है. उन्हें खरीदना नहीं है. यह कहकर वह दोनों दुकान से आनन-फानन में निकल गयी. महिलाओं के दुकान से निकलने के बाद ज्वेलर्स दुकानदार ने आभूषण को मिलान किया तो देखा कि दो जोड़ा चांदी का पायल कम है. उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. सीसीटीवी कैमरे में दोनों महिलाओं की पायल चोरी करने की करतूत कैद हो गया था. चोरी गये पायलों की कीमत 35 हजार रुपये बताया गया है. घटना के बाद ज्वेलर्स दुकानदार ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दिया है. पुलिस दोनों आरोपित महिलाओं की तलाश कर रही है. बताते चले कि पिछले माह रामयस रोड स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची दो महिलाओं ने दुकानदार को झांसा देकर जेवर चोरी कर लिया था. यहां पर भी सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते देख दुकानदार ने शोर मचाया. हो-हल्ला होने पर आसपास के दुकानदार ने दोनों आरोपित महिलाओं को पड़ककर पुलिस को हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है