पेट्रोल पंप में अग्नि सुरक्षा को लेकर किया मॉकड्रिल

अग्निशमन की टीम ने पेट्रोल पंप में चलाया जागरुकता अभियान

By BALRAM | July 19, 2025 10:32 PM

मधुपुर. शहर के लालगढ़ स्थित पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को पंप कर्मियों को अग्निशमन टीम की ओर से आग से बचाव की जानकारी दी. इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी कौलेश्वर पासवान ने कहा कि पंप अगर आग लग जाये तो घबराये नहीं बल्कि उसे बुझाने का प्रयास करें. आग लगने वाली जगह में मिट्टी, बालू देकर आग को बुझा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आग की लपटे तेज हो रही है तो अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करें या अग्निशमन टीम को तुरंत सूचना दें. कहा कि पेट्रोल पंप में आग नियंत्रण यंत्र रखना बहुत ही जरूरी है. इसके अलावा शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भी फायर सेफ्टी अभियान चलाया गया. जहां आग लग जाने पर कैसे काबू पा सकते हैं. इसकी जानकारी विस्तार से दी गयी. इस दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमनयन यंत्रों को चलाने की विधि बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है