मजदूरी करने गये पालोजोरी के दो युवकों की बेंगलुरू में मौत, शोक की लहर
पालोजोरी के पोखरिया गांव का रहने वाला था मृतक
पालोजोरी. बेंगलुरू मजदूरी करने गए पालोजोरी के पोखरिया गांव निवासी दो युवकों की दो दिन पूर्व दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतकों में पोखरिया गांव निवासी लालमुद्दीन अंसारी (29) व रजाउद्दीन अंसारी (35) शामिल है. शुक्रवार को दोनों का शव पोखलिया पहुंचने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक कर्नाटक के कोरामंगला वाट्स, बैंगलुरू में भवन निर्माण कार्य में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे. 30 सितंबर को निर्माण कार्य के दौरान भवन का छज्जा गिर जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ गांव में शोक की लहर फैल गयी. परिजनों ने शव को गांव लाने के लिए विधायक से गुहार लगायी. घटना की जानकारी पाकर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व श्रममंत्री संजय यादव से संपर्क कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद कर्नाटक सरकार से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गयी. वहां सारी प्रक्रिया को पूरा कर शव को पोखरिया लाया गया. विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री का प्रयास सराहनीय रहा, जिसके कारण मरहूम को गांव की मिट्टी नसीब हुई. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड प्रवासी श्रमिक दुर्घटना कोष के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गयी है. जल्द ही मृतकों के परिजनों को विभागीय योजना का लाभ दिलाया जाएगा. वहीं, शुक्रवार को मृतक के जनाजे में शामिल होकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. हाइलार्ट्स : पालोजोरी के पोखरिया गांव का रहने वाला था मृतक विधायक के प्रयास से बेंगलुरू से शव पहुंचा गांव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
