Deoghar news : निगम क्षेत्र के हर कोने की होगी निगरानी, सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क से लैस होगा शहर
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये नगर विकास विभाग अब पूरे निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने की तैयारी में जुट गया है
संजीव मिश्रा, देवघर. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये नगर विकास विभाग अब पूरे निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने की तैयारी में जुट गया है. विभागीय उप सचिव राजकुमार ने सभी नगर निगम, नगर पंचायत और नगरपालिका निकायों को पत्र भेजकर कहा है कि वे कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजें. वहीं गृह विभाग ने भी जिला प्रशासन से इसी तरह का विस्तृत प्रस्ताव मांगा है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से पहले ही कैमरे लगाने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जा चुका है. प्रशासन ने नगर थाना, रिखिया थाना, कुंडा थाना और जसीडीह थाना क्षेत्र में कुल 56 स्थानों को चिह्नित किया है. इन स्थानों पर 164 सीसीटीवी और 15 एएनपीआर कैमरे लगाने की योजना है. कुल 179 कैमरों का यह प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया है.अब नगर निगम अपने हिस्से के क्षेत्रों में बची हुई खाली और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर रहा है, साथ ही पहले से चिह्नित स्थानों पर कैमरों की वास्तविक आवश्यकता का आकलन भी किया जा रहा है. निगम की तैयारी है कि पूरा शहर को प्रमुख जगहों को कैमरों के नेटवर्क से जोड़ा जाये, ताकि किसी भी घटना पर पुलिस और प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके. आने वाले समय में शहर का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी की निगरानी में होगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी.कहते हैं अधिकारी
गृह विभाग ने जिला प्रशासन से भी कैमरा लगाने का प्रस्ताव मांगा है. ऐसे में निगम और प्रशासन दोनों की ओर से समान क्षेत्र चिह्नित होने की संभावना रहती है. इस बाबत विभाग से मार्गदर्शन लेकर ही प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा. हमारा प्रयास है कि कहीं भी दोहराव न हो और काम प्रभावी तरीके से आगे बढ़े.गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त
*गृह विभाग व नगर विकास विभाग सक्रिय, जल्द भेजा जायेगा विस्तृत प्रस्तावडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
