मेंहदी प्रतियोगिता में सना रही अव्वल

मधुपुर के बड़बाद स्थित एक निजी स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | August 6, 2025 8:38 PM

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित न्यू संत जेवियर विद्यालय में राखी व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक राखी बनायी. साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सना, द्वितीय स्थान श्रिष्टी, तृतीय स्थान अंजलि रही. राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान आश्मिता, तृतीय स्थान आर्या कृति रही. इसके अलावा मानव, पूजा, झुमुर, संस्कृत, गुनछा सकीना, अभिषेक आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष दिनेश मोदी कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है. छात्रों के नेतृत्व विकास में मदद मिलती है. मौके पर सचिव अरुण कुमार मोदी, संयुक्त सचिव अंकित चौरसिया, आकंक्षा, जावेद, सोनम, आंचल सिन्हा, सौरव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है