बाल तस्करी को लेकर रेल यात्रियों को किया जागरूक
मधुपुर में बच्चों को ट्रैफिकर के चंगुल से मुक्त कराने में मिलेगी मदद
मधुपुर. रेलवे स्टेशन में स्वयं सेवी संस्था आश्रय ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सौजन्य से आरपीएफ के सहयोग से बुधवार को बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी को लेकर रेल यात्रियों को जागरूक किया. इस अवसर पर संस्था के मुजम्मिल हुसैन ने यात्रियों को बताया कि आप सभी को पता होगा कि बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी कानून अपराध है. फिर भी कुछ लोग है जो आज भी बच्चों से काम कराने के लिए बाहर ले जाते हैं. बच्चों को बहला-फुसलाकर एक शहर से दूसरे शहर व एक राज्य से दूसरे राज्यों में ले जाकर उससे काम करवाते हैं. बताया कि यात्रा के दौरान ऐसे कोई बच्चा व बाल तस्कर मिले तो आप इस 1098 नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकते हैं, जिससे बच्चों को ट्रैफिकर के चंगुल से मुक्त करवा सकते हैं. मौके पर आरपीएफ के धर्मेंद्र कुमार, आदर्श कुमार यादव, मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, सुमन कुमारी समेत यात्रीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
