लालपुर विद्यालय से हजारों के सामान की चोरी
बुढ़ैई थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का मामला
मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के लालपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड़कर अज्ञात चोर हजारों रुपये मूल्य के पंखे समेत अन्य सामान चोरी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव नंद कुमार मोहली ने थाना में शिकायत देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को स्कूल खोलने गए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. उन्होंने देखा कि विद्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. विद्यालय के अन्य कमरों का भी ताला टूटा हुआ था. सामान बिखरा पड़ा है. चोर द्वारा विद्यालय से चार पंखे, इलेक्ट्रिक बोर्ड व बिजली के तार चुरा कर ले गया. उन्होंने इस घटना की जानकारी स्कूल के अध्यक्ष व ग्रामीणों को भी दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स: बुढ़ैई थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
