रसोई की दीवार गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल

मधुपुर के समला बहियार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का मामला

By BALRAM | August 11, 2025 8:44 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समला बहियार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय किचन शेड की दीवार गिरने से एक छात्र घायल हो गया. घटना सोमवार सुबह के करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. घायल सयूब अंसारी द्वितीय कक्षा का छात्र है. ग्रामीणों ने बताया कि सयूब दीवार के पास खेल रहा था. इसी क्रम में अचानक दीवार उसके ऊपर आ गिरा. बरसात से दीवार गीली व कमजोर हो गयी थी. घटना में बच्चे का दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद शिक्षकों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. फिलहाल परिजन घायल छात्र को देवघर में इलाज करा रहे है. इस हादसा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में सरकारी स्कूल के भवन व दीवार कितनी मजबूत है. इसके बाद भी शिक्षा विभाग कुंभकरण की निंद्रा में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है