मारपीट व चोरी को लेकर ऑनलाइन दर्ज करायी शिकायत

मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ का मामला

By BALRAM | August 6, 2025 9:01 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के लालगढ़ निवासी निसार अहमद ने मारपीट व चोरी का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रात को आवाज होने पर वह और उसकी पत्नी कमरे बाहर आंगन में आया तो देखा कि मोहल्ले के चार लोग आया और हथियार के बल पर उनदोनों को अपने कब्जे में ले लिया. उसे और उसकी पत्नी को मारपीट करते हुए घर में बेटी के शादी के लिए रखा 72 हजार 500 नकद, पायल, नथिया, गला की सिकरी आदि जेवरात निकाल लिया और सभी भाग निकले. मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है