Deoghar news : परिवहन विभाग ने पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड 390 टैक्स डिफॉल्टरों को भेजा नोटिस

संताल परगना में कॉमर्शियल वाहनों पर सबसे अधिक टैक्स बकाया की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर वसूली अभियान शुरू किया.

By Sanjeev Mishra | November 30, 2025 8:32 PM

संवाददाता, देवघर. संताल परगना में कॉमर्शियल वाहनों का सबसे अधिक टैक्स बकाया देवघर जिले में होने की खबर प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है. खबर का सीधा असर हुआ है, कि विभाग ने अब बड़े पैमाने पर टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर वसूली अभियान तेज कर दिया है. डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने साफ कहा है कि नोटिस मिलने के बावजूद बकाया राशि नहीं चुकाने वालों के वाहनों को जब्त किया जायेगा, साथ ही इनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. परिवहन विभाग ने पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड 390 टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है क्योंकि विभाग बकाया मामलों की सूची लगातार अपडेट कर रहा है. बताया गया कि कई वाहन मालिक वर्षों से टैक्स नहीं जमा कर रहे थे और विभागीय कार्रवाई की आशंका से बचने के लिए वाहनों को कहीं और खड़ा करके संचालित भी कर रहे थे. अब ऐसे सभी वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. डीटीओ कार्यालय ने फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया है कि जिले में चल रहे सभी कॉमर्शियल वाहनों की जांच की जाय. टैक्स बकाया पाये जाने पर मौके पर ही नोटिस की प्रति सौंपने के साथ डिजिटल रिकॉर्ड भी अपडेट किया जाये. विभाग के इस सख्त रवैये से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. *कॉमर्शियल वाहनों का सबसे अधिक टैक्स बकाया, विभाग सख्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है