उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
पालोजोरी: विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
पालोजोरी. विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को सनरेज हाइस्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सनरेज हाइस्कूल की पूर्ववर्ती छात्रा व पालोजोरी प्रमुख उषा किरण मरांडी, पुलिस सब इंस्पेक्टर भोलानाथ दास के अलावा भुरकुंडी के पूर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार बास्की ने सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्कूल के 124 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र जबकि इनमें से विनर व रनर रहे 27 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा बनाये गये 200 मॉडल में से टॉप 10 मॉडल बनाने वाले बच्चों के साथ असम (गुवाहाटी) में नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 10 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमुख उषा किरण मरांडी ने बताया कि पढ़ाई के साथ स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि संघर्षों से हार नहीं मानने वाले एक दिन सफलता का परचम जरूर लहराता है. वहीं, पूर्ववर्ती छात्र एसआइ भोलानाथ दास ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता है. वहीं, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार बास्की ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. मौके पर स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश सिंह, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षिका पूनम गुप्ता, अभय ठाकुर, नवनीत गिरि, लखन दत्ता, आशीष दास, जग्गनाथ पंडित, तपन दत्ता, मुकेश कुमार मंडल, प्रियंका कर, अंजलि हांसदा, उज्ज्वल गुप्ता, उज्ज्वल पंडित, खुशबू शबनम अन्य शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी.
इन्हें किया गया सम्मानित :
विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले आकाश कुमार, आदर्श कुमार, समर्थ सिंह, दिलखुश कुमार, काजल कुमारी, अविनाश मुर्मू, अर्णव आर्या, नन्दिनी मंडल, आलोक अम्बेडकर, शौर्य कुमार, विजय मंडल, आयुष चौधरी, सोमनाथ दत्ता, विवेक कुमार, महक शेख, इरा मंडल, परिधि कुमारी, परी राज समेत अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया.हाइलार्ट्स : सनरेज हाइस्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र व पालोजोरी प्रमुख, पुलिस सब-इंस्पेक्टर के साथ पूर्व मुखिया ने बच्चों को किया सम्मानितडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
