Deoghar news : इंटक ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया, हादसे में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि

जसीडीह में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने दिल्ली में हुए रेल हादसे के लिए रेल मंंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा मांगा. वहीं हादसे में मर गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:36 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के चकाई मोड़ पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ हादसे के विरोध में रेलमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इसके पहले सभी कार्यकर्ताओं ने भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसका नेतृत्व इंटक जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने की. इस दौरान इंटक प्रदेश सचिव अजय कुमार ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना से रेलवे की विफलता सामने आयी है प्रदेश सचिव ने कहा कि मृतकों की संख्या से संबंधित सच्चाई को छुपाने की कोशिश रेल मंत्री के घृणित सोच को दर्शाता है. वहीं सरकार की संवेदनहीनता भी सामने आ रही है. अगर केंद्रीय रेल मंत्री के पास जरा भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हादसा पूरी तरह से रेलवे की नाकामी व लापरवाही का परिणाम है, साथ ही दोषी रेल कर्मियों पर कारवाई करनी चाहिए. मौके पर कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, प्रीतम कुमार पांडे, राधा पाल, अभिषेक सिंह, प्रभु दास, आशीष कुमार, बृजभूषण राम, प्रदीप कुमार, नाहिदा सुल्तान, राहुल राज, अनोद वर्णवाल, नसीब पासी, झूपर दास, रुक्मिणी देवी, केके रमानी,राजू आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है