Deoghar News : एसपीएस टीम बनी सुपर डिवीजन लीग की चैंपियन, डीसीए वन को आठ विकेट से हराया

देवघर जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन के फाइनल में एसपीएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए वन को आठ विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीत लिया.

By AJAY KUMAR YADAV | December 11, 2025 7:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन के फाइनल में एसपीएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए वन को आठ विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीत लिया. केकेएन स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में एसपीएस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और डीसीए वन को 23 ओवर में मात्र 112 रन पर समेट दिया. डीसीए वन की ओर से राघव शरण ने 55 और सत्या जगत ने 22 रनों की अहम पारी खेली. वहीं एसपीएस के गेंदबाज प्रदीप ने चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, जबकि शिवम ने दो विकेट अपने नाम किये. इसके जवाब में एसपीएस की बल्लेबाजी ने भी अपना दबदबा दिखाया और मात्र 8.1 ओवर में दो विकेट खोकर 113 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जुनैद ने 24 गेंदों में आठ चौके व दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके साथ उत्कर्ष ने नाबाद 44 रन, जिसमें चार चौके व चार छक्के शामिल थे, की बेहतरीन पारी खेल जीत पक्की की. गेंदबाजी में डीसीए वन के मुकेश और अमरेंद्र ने एक-एक विकेट झटके. मैच के दौरान अभिषेक आनंद व खुशहाल शेख अंपायर के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि अभिषेक भोक्ता स्कोरर थे. जिला क्रिकेट संघ ने विजेता एसपीएस और उपविजेता डीसीए वन को बधाई देते हुए आगामी 24 दिसंबर से शुरू हो रहे ए डिवीजन मैच की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है