देवघर क्रिकेट लीग-2025: एसपीएस, एमसीए रेड व स्टार-इलेवन की शानदार जीत
देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सुपर डिवीजन और बी डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 में शनिवार को धमाकेदार मुकाबले हुए.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सुपर डिवीजन और बी डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 में शनिवार को धमाकेदार मुकाबले हुए. सुपर डिवीजन ग्रुप बी के मुकाबले में कचहरी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 36.5 ओवर में 172 रन बनाकर पूरी पारी सिमट गयी. बल्लेबाज रवि ने 35, विजय ने 29, राज ने 27 व ऋषभ ने 25 रन बनाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. एसपीएस के गेंदबाज शिवम (3/23) व शैलेश (3/27) ने शानदार गेंदबाजी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीएस ने 27.5 ओवर में चार विकेट खोकर 175 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया. टीम के बल्लेबाज जुनैद ने (31), उत्कर्ष (54), अर्पित (नाबाद 35) व विशाल (नाबाद 22) ने अहम योगदान दिया. कचहरी की ओर राज ने दो, रवि व सनी ने एक-एक विकेट लिये. वहीं, बी डिवीजन अंडर-14 के पहले मुकाबले में कैंब्रिज वन 13.4 ओवर में 74 रन पर आउट हो गयी, बल्लेबाज अभिनव ने (26) व बादल ने 22 रन का योगदान दिया. एमसीए रेड के गेंदबाज आलोक गुप्ता ने (3/15), विक्की ने (3/22) व शोएब (2/14) ने कमाल दिखाया. एमसीए रेड ने 7.5 ओवर में तीन विकेट से लक्ष्य हासिल किया. अयान ने नाबाद 48 रन ठोके. वहीं, दूसरे मैच में कैंब्रिज-टू ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज यश कुमार ने (51) व मो समीर (30) चमके. स्टार इलेवन ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की. बल्लेबाज मोहित ने नाबाद 67 रन की तूफानी पारी खेली. आज के मैचों में अंपायर की भूमिका खुशहाल शेख, शशांक शशि, हर्ष कुमार व किशन कुमार ने निभायी, जबकि शैलेश राय व अभिषेक भोक्ता ने स्कोरर की भूमिका अदा की. हालांकि मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमी काफी रोमांचित दिखायी दिये. हाइलाइट्स सुपर डिवीजन व बी डिवीजन अंडर-14 में रोमांचक मुकाबले, उम्दा प्रदर्शन से जीत हासिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
