Deoghar news : खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, सफल प्रतिभागियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पहले दिन ट्रैक एंड फिल्ड के कई इवेंट हुए. फर्राटा दौड़ में आशीष मरांडी, अजय हेम्ब्रम, अफसाना खातून, आशाकिरण टुडू, संदीप सोरेन अपने आयु वर्ग में विजेता रहे.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. खेलो झारखंड 2025-26 के तहत प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विभिन्न केटेगरी व स्पर्धा में विजेता का खिताब अपने नाम किया. तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल मैदान में पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु ने बीपीओ नारायण मंडल व अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में किया. विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने केजीबी के छात्राओं के बैंड के साथ मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन ट्रैक एंड फिल्ड के इवेंट्स आयोजित हुए.
तीन आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर दौड.़ हाई जंप, लांग जंप प्रतियोगिता आयोजित हुई. 100 मीटर फर्राटा दौड़ के अंडर 19 बालक वर्ग में आशीष मरांडी प्रथम, सांतोष मिर्धा द्वितीय, दिवाकर मंडल तृतीय, अंडर 14 बालक वर्ग में अजय हेम्ब्रम प्रथम, साहील बास्की द्वितीय, पप्पू हॉसदा ने तृतीय, अंडर 14 बालिका वर्ग में अफसाना खातुन ने प्रथम, सबीना खातुन ने द्वितीय, लखीमुनी हॉसदा ने तृतीय, अंडर 17 बालिका वर्ग में आशा किरण टुडू ने प्रथम, शीला सोरेन ने द्वितीय, पोयरानी बास्की ने तृतीय स्थान, अंडर 17 बालक वर्ग में संदीप सोरेन प्रथम, देवराज दां द्वितीय व साहिल शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के सफल संचालय में बीपीओ नारायण मंडल के अलावा सीआरपी अनंत दास, सुकुमार राय, अरूण साह, रिर्सोस टिचर जितेंद्र कुमार, शिक्षक सुनीराम हांसदा, स्नेह किशोर, निरंजन कुमार, मरियुस मुर्मू, लोकेश सिंह, प्राप्ती दास, पूनम कुमारी, पल्लवी सिंह, भारती सोरेन, प्रोमिला टुडू, परेश राय, अशोक रजवार, निशा शर्मिला मुर्मू, जहीर अब्बास, ललीत चन्द्र सोरेन, शोनाली चौहान, आयुषी कुमारी, रवींद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक जुटे हुए थे.
हाइलाइट्स
॰दूसरे दिन आज तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, हॉकी, योगा व शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन ॰खेल प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
