Deoghar news : देवघर के छह वूशु सितारे नेशनल कैंप में

खेलगांव रांची में नौ से 10 अक्तूबर तक आयोजित विद्यालय स्तरीय स्टेट वूशु प्रतियोगिता में देवघर के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने देवघर आने पर विजेताओं को सम्मानित किया.

By AJAY KUMAR YADAV | October 14, 2025 7:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. ठाकुर विश्वनाथ सहदेव स्टेडियम, खेलगांव रांची में नौ से 10 अक्तूबर तक आयोजित विद्यालय स्तरीय स्टेट वूशु प्रतियोगिता में देवघर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते. प्रतियोगिता में देवघर की 26 सदस्यीय बालक व बालिका टीम ने भागीदारी की थी, जिसमें से छह खिलाड़ी नेशनल वूशु एसजीएफआइ कैंप के लिए चयनित हुए हैं. नेशनल चयन प्राप्त खिलाड़ियों में कृष कुमार (70 किग्रा गोल्ड), यश कुमार (60 किग्रा सिल्वर), विशाल कुमार (60 किग्रा ब्रांज), प्रिंस कुमार (70 किग्रा सिल्वर), आवेश कुमार (48 किग्रा सिल्वर) और शिवम कुमार (65 किग्रा सिल्वर) शामिल हैं. इसके अलावा अजय कुमार यादव (56 किग्रा ब्रांज), गोलू कुमार (65 किग्रा ब्रांज), अनोखी कुमारी (56 किग्रा ब्रांज), कोमल राव (48 किग्रा ब्रांज) और अनन्य प्रकाश (52 किग्रा ब्रांज) ने भी पदक हासिल किये. टीम के कोच हरिदास कुमार व प्रतिभा सिंह हैं. खिलाड़ियों के देवघर पहुंचने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने सम्मानित किया और कहा कि देवघर का नाम पूरे राज्य में चमका है और नेशनल कैंप में भी अच्छा करेंगे. मौके पर एडीपीओ संजय कापरी, फील्ड मैनेजर राम सागर सिंह, जेंडर समन्वयक आभा मंडल, जिला खेल कोषांग के सदस्य मनीष कुमार, शारीरिक शिक्षक सहित जिला वूशु जिला अध्यक्ष आजाद पाठक, सेक्रेटरी संजय झा, कोच चंदन भार्गव व राकेश रंजन ने विजेताओं को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है