Deoghar news : एसपी ने छह पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला

एसपी सौरभ ने मंगलवार को छह पुलिस पदाधिकारियों के तबादला का आदेश जारी किया है. सभी को अपने नये पदों व स्थानों पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

By AJAY KUMAR YADAV | December 2, 2025 9:16 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिले में पुलिस विभाग को पीपुल फ्रेंडली बनाने के लिए तेजी से बदलाव किया जा रहा है. एसपी सौरभ ने मंगलवार को छह पुलिस पदाधिकारियों के तबादला का आदेश जारी किया है. इन अधिकारियों को अब नये पदों व स्थानों पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. ताकि अपराध पर रोकथाम के लिए विभाग में समन्वय और पदाधिकारी मुस्तैद रहें. इस क्रम में इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद को साइबर थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस केंद्र देवघर में नयी जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत को मधुपुर अंचल पुलिस निरीक्षक से वापस साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर राउतू होनहांगा को पुलिस केंद्र से मधुपुर अंचल में पुलिस निरीक्षक के पद पर भेजा गया है, जबकि राकेश कुमार रवि व शिव नारायण कामत को साइबर थाने में तैनाती मिली है, साथ ही इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा को सारवां अंचल में पुलिस निरीक्षक पद पर तैनात किया गया है, और वे अतिरिक्त प्रभार के तौर पर पालाजोरी अंचल भी संभालेंगे. एसपी सौरभ ने सभी अधिकारियों को अपने नये पदों पर जिम्मेदारी से काम करने तत्परता बनाये रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर पदस्थापना में बदलाव जरूरी है. ताकि विभाग में नयी ऊर्जा व बेहतर तालमेल बन सके. इस कदम से पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि की उम्मीद है, और जिले में शांति और कानून -व्यवस्था कायम रखने का प्रयास और मजबूत होने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है