Deoghar News : बाबाधाम में श्रावणी मेले का समापन, बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरू

श्रावणी मास की पूर्णिमा तिथि के साथ ही देवघर में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का सफलता पूर्वक समापन हो गया. दोपहर बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह से अरघा को विधिवत हटाया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा प्रारंभ की गयी.

By RAJIV RANJAN | August 9, 2025 7:45 PM

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मास की पूर्णिमा तिथि के साथ ही देवघर में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का सफलता पूर्वक समापन हो गया. दोपहर बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह से अरघा को विधिवत हटाया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा प्रारंभ की गयी. वहीं रविवार से भादो मेले की शुरुआत हो जायेगी, जिसमें भक्त बाबा की स्पर्श पूजा करेंगे. श्रावणी मेले के समापन पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से बाबा मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की, जिसके बाद अरघा हटाया गया. अरघा हटने के बाद गर्भगृह में सरदार पंडा ने उपायुक्त को विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा करायी. इसमें उपायुक्त ने मेले के सफलतापूर्वक व बेहतर तरीके से संपन्न होने के लिए बाबा काे नमन कर आभार जताया. साथ ही पूजा के बाद मां तारा मंदिर से उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. इधर, स्पर्श पूजा शुरू होने के बाद बाबा की पूजा करने के लिए भक्तों के प्रवाह में तेजी देखी गयी. प्रशासन व पुरोहितों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, भादो मेले के दौरान बाबा मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक नहीं किया जायेगा. विशेष पूजा के दौरान डीडीसी पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, डीएमएफटी की टीम के साथ जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स आज से भादो मेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है