Deoghar News : रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ आज से, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को सुबह आठ बजे होगी. यज्ञ का ध्वजारोहण किया जायेगा व काशी के पंडितों द्वारा अरणी से अग्नि प्रज्जवलन कर यज्ञ की शुरुआत की जायेगी.

By AMARNATH PODDAR | November 20, 2025 7:32 PM

संवाददाता, देवघर : रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को सुबह आठ बजे होगी. यज्ञ का ध्वजारोहण किया जायेगा व काशी के पंडितों द्वारा अरणी से अग्नि प्रज्जवलन कर यज्ञ की शुरुआत की जायेगी. यज्ञ में शामिल होने के लिए अमेरिका, हंगरी, न्यूजीलैंड, फ्रांस, ग्रीस, ब्राजील, बुल्गारिया, स्पेन, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित 40 से अधिक देशों से श्रद्धालु रिखिया पहुंचे हैं. अनुष्ठान में शाम पांच बजे तक हवन, भजन, कीर्तन व सत्संग होगा. इस अनुष्ठान में रिखिया की कन्याएं भजन-कीर्तन करेंगी. इसके साथ ही श्रद्धालु पाठी के रूप में देवी मां की आराधना करेंगे. भक्तों के प्रसाद का भी वितरण होगा. पूरे पांच दिनों तक रिखिया देवी माता की भक्ति में लीन रहेगा. भक्त भजन-कीर्तन व सत्संग की रसधार में डुबकी लगायेंगे. 25 नवंबर को कन्या पूजन, शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व सीता-राम विवाह होगा. रिखियापीठ की पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी के मार्गदर्शन में यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है