Deoghar News : रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ शुरू, देवी दु्र्गा की भक्ति में डूबे 42 देशों के श्रद्धालु
रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को हुई. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में काशी के पंडितों ने अरणी से अग्नि प्रज्जवलन कर यज्ञ कुंड में आहुति देकर यज्ञ का शुभारंभ किया.
संवाददाता, देवघर : रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को हुई. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में काशी के पंडितों ने अरणी से अग्नि प्रज्जवलन कर यज्ञ कुंड में आहुति देकर यज्ञ का शुभारंभ किया. साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ गुरु पूजा की गयी. इस दौरान यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया. स्वामी निरंजनानंद जी व स्वामी सत्संगी जी ने देवी मां का आह्वान किया. रिखिया की कन्याओं ने नमो नारायण दुर्गे मां-नमो नारायण सहित सेवा, प्रेम व दान से जुड़े कई कीर्तन प्रस्तुत किये. कन्याओं ने देवी मां की आराधना में सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किये. देवी दुर्गा मां के भजन-कीर्तन में अमेरिका, हंगरी, न्यूजीलैंड, फ्रांस, ग्रीस, ब्राजील, बुल्गारिया, स्पेन, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्कॉटलैंड, स्वीडन सहित 42 देशों के श्रद्धालु शतचंडी महायज्ञ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पहले दिन रिखिया के ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. स्वामी सत्संगीजी ने परमहंस स्वामी सत्यानंद जी का सेवा, प्रेम व दान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
