Deoghar News : देवघर के शैल्य देव को गोल्ड, अंकित को ब्रॉन्ज
नालंदा व पटना में 15 से 19 सितंबर तक आयोजित नौवीं ईस्ट जोन राइफल-पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देवघर के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : नालंदा व पटना में 15 से 19 सितंबर तक आयोजित नौवीं ईस्ट जोन राइफल-पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देवघर के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के खिलाड़ी शैल्य देव ने 50 मीटर राइफल फायर आर्म्स प्रोन पोजिशन वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया. इसी स्पर्धा में देवघर के अंकित कुमार ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं 10 मीटर पिस्टल इवेंट में देवघर के कवि पंडित ने बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का स्थान सुरक्षित किया है. इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन चौबे ने कहा कि जीतकर लौटने वाले सभी खिलाड़ियों को संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. संघ के सचिव आजाद कुमार पाठक ने खिलाड़ियों को बधाई दी और बताया कि देवघर के शूटर लगातार नेशनल स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि शूटरों को फायर आर्म्स का लाइसेंस मिल जाये, तो वे बेहतर प्रदर्शन कर अधिक मेडल ला सकते हैं. टीम मैनेजर अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगले वर्ष देवघर शूटिंग रेंज में बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. हाइलाइट्स ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में देवघर के शूटरों का शानदार प्रदर्शन कवि पंडित ने क्वालीफाई कर बनायी नेशनल में जगह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
