Deoghar news : श्रीहित कुलदीप महाराज ने गणेश कथा की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर

पालोजोरी हटिया परिसर में आइडियल स्टूडेंट कमेटी के सदस्यों ने गणेश उत्सव पर वंदना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं प्रसिद्ध कथा वाचक श्रीहित कुलदीप जी महाराज ने कथा सुनायीं.

By UDAY KANT SINGH | August 28, 2025 9:15 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी . पालोजोरी हटिया परिसर में आइडियल स्टूडेंट कमेटी की ओर से गणेश महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक श्रीहित कुलदीप जी महाराज ने वाचन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में महाराज जी ने गणेश जी के जन्म, भगवान गणेश का माता के आदेश पर खड़े होकर किसी को अंदर प्रवेश नहीं करने देने व इस क्रम में भगवान शिव से उनका विवाद, और विवाद पर क्रोधित होकर भगवान शिव का गणेश जी का मस्तक काटना और फिर हाथी का मस्तक लगाने की संगीतमय कथा सुनायी.

कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये. हटिया परिसर में कथा सुनने सैकड़ों की संख्या में भक्त जमा हुए थे. कथा के बाद कमेटी के सदस्योें ने गणेश वंदना करते हुए भगवान गणेश की आरती की. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्य तनमन से जुटे हुए हैं.

कमेटी के सदस्यों ने विधायक को किया सम्मानित

गणेश महोत्सव के दौरान सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने गणेश पंडाल पहुंचकर गणपति बप्पा के सामने मत्था टेक कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संतोष साह ने कमेटी की ओर से विधायक को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं सरसा चांदनी चौक व बगदाहा में भी धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है