सारवां : मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर से जनरेटर की चोरी

सारवां के धार्मिक सह पर्यटक स्थल गोरमारा जंगल की घटना

By LILANAND JHA | December 24, 2025 7:57 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रख्यात धार्मिक सह पर्यटक स्थल गोरमारा जंगल अवस्थित मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर तुतरा पहाड़ी से मंगलवार रात को डीजी जनरेटर चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, बीती रात विवाह मंडप के भवन का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने जनरेटर की चोरी कर लगी. बताया गया कि गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने अपने निजी मत से मंदिर में जनरेटर उपलब्ध कराया था. वहीं, बुधवार सुबह को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर दौड़ने को गये युवाओं ने जब विवाह मंडप का फाटक खुला और ताला टूटा देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पाकर बड़ी संख्या में कलहोड़, बेहराकनारी, भजलपुर, निकतपुर, गोरमारा आसपास के गांवों के लोग जुट गये और घटना की सूचना थाना प्रभारी कौशल कुमार को दी गयी. सूचना पाकर एसआइ मुकेश मिश्रा के साथ पुलिस बल के जवान तुतरा पहाड़ी स्थित मंदिर पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से जानकारी ली. मौके पर उनके द्वारा टूटे ताला के साथ अंदर में बिखरे पड़े सामानों की जांच की गयी. साथ ही पूजा समिति को निर्देश दिया कि लिखित रूप में थाने में आवेदन दें. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व उक्त विवाह मंडप से जेट पंप और आहूजा का एंपलीफायर और चंद्रकूप में लगे सबमर्सिबल पंप की भी चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई थी. इसके पूर्व दो साल पहले पूजा स्टोर का ताला तोड़कर आज्ञा चोरों के द्वारा एक छोटा एंपलीफायर सेट समेत अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. इसे लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने दो चौकीदारों की 24 घंटे ड्यूटी लगायी थी, लेकिन बाद में चौकीदारों को हटा लिया गया. तब से ही उक्त पहाड़ी में लगातार यह चौथी चोरी की घटना घटी. इसके पूर्व इस पहाड़ी मंदिर के चंद्रकूप के पास सारवां पुलिस के द्वारा एक बोलेरो समेत 800 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा गया था. ग्रामीणों कि मानें तो शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा हो जाता है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा के लिए पूर्व की भांति चौकीदार की प्रतिनियुक्ति हो ताकि क्षेत्र के लोगों के साथ बाहर से आने वाले सैलानियों की सुरक्षा हो सके. हाइलाट्स : मंदिर में पहले भी सबमर्सिबल पंप की हो चुकी है चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है