Deoghar news : सारठ विधायक ने बांधडीह व कुुंजबोना में किया शिलान्यास, डेढ़ करोड़ की लागत से होगा निर्माण

सारठ विधायक ने पालोजोरी के कुंजबोना व बांधडीह में होने वाले निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया.

By UDAY KANT SINGH | September 13, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के कुंजबोना व बांधडीह गांव में सारठ विधायक सह पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभापति उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने एक करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व प्रमुख उषा किरण मरांडी के अलावे संवेदक व विभागीय अधिकारी के साथ ही सैकड़ों लोग मौजूद थे. मदरसा नेदाउल इस्लाम बांधडीह में राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत कल्याण विभाग की ओर से मदरसे के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए 90 लाख रुपये खर्च होंगे. विधायक ने कहा कि मदरसा का भवन काफी जर्जर हो गया था और अनहोनी की आशंका बनी रहती थी. यहां के प्रबंधन की मांग पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से स्वीकृति दिलायी गयी. इसके बनने से यहां के सैकड़ों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर नरसिंह मुर्मू व प्रमुख उषा किरण मरांडी ने भी संबोधित किया. इसके अलावे कुंजबोना गांव में पीएम जनमन योजना के तहत 60 लाख की लागत से बनने वाले एमपीसी भवन का भी शिलान्यास किया. मौके मदरसा नेदाउल इस्लाम बांधडीह के सचिव अब्दुल रहीम, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, अफरीदी आलम, सोनालाल मुर्मू, मुस्ताक अंसारी, जमशेद अंसारी, महताब अंसारी, पानसुरी मुर्मू, जमेला खातून, सितारा परवीन, अजीत चौधरी, उदय चौधरी, शंकर टुडू, भवेश दास, नसीब अहमद के अलावे मदरसा नेदाउल इस्लाम के मुफ्ती सफ़ीउल्ला, मौलाना अयूब, हाफिज मुर्शीद, मौलाना मकसूद, मौलाना निजाम के अलावा कुंजबोना में राजेश पांडे व संवेदक एजेंसी के सुमन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है