सारवां में अनियंत्रित होकर कार पलटी, बाल-बाल बचा चालक

सारवां-सारठ मुख्य मार्ग पर डहुवा पुल के पास की घटना

By LILANAND JHA | December 22, 2025 7:23 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-सारठ मुख्य मार्ग पर डहुवा पुल के पास सोमवार को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि वाहन चालक बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सारठ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार (जेएच 01 सी एल 4944) का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन सड़क किनारे पलटी खाकर एक पेड़ में लगभग दस फुट नीचे एक पेड़ से अटक गयी, जिससे चालक की जान बच गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चालक को वाहन से निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही सारवां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार को जब्त किया. ग्रामीणों की मानें तो उक्त प्लेन सड़क में शायद चालक को झपकी आ गया होगी, जिसके कारण संतुलन बिगड़ कर सड़क से नीचे चली गयी. गनीमत है कि कर में चालक के अलावा कोई नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं, कार सारठ से देवघर की ओर सुबह जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है