Deoghar News : डीसी व एसपी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को दिखायी हरी झंडी

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान की शुरुआत की.

By Sanjeev Mishra | January 5, 2026 8:45 PM

संवाददाता, देवघर : सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान की शुरुआत की. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ, एसडीएम रवि कुमार व डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है. एक जिम्मेदार चालक न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान की भी सुरक्षा करता है. उन्होंने युवाओं और नये चालकों से विशेष रूप से अपील की कि वे हेलमेट का उपयोग करें, शराब पीकर या मोबाइल पर बात करते वाहन नहीं चलायें. तेज व लापरवाही से वाहन नहीं चलाना जैसे नियमों का पालन करें. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडल मुख्यालयों में 31 जनवरी तक भ्रमण करेगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए भी प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है, इसलिए सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है