deoghar news : नगर आयुक्त ने आइएसबीटी में सुविधाओं का लिया जायजा

आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बाघमारा से यात्री बसों का संचालन 10 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. इसके लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ नये बस स्टैंड आइएसबीटी, बाघमारा का निरीक्षण किया.

By VIJAY KUMAR | April 8, 2025 8:16 PM

संवाददाता, देवघर : आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बाघमारा से यात्री बसों का संचालन 10 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. इसके लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ नये बस स्टैंड आइएसबीटी, बाघमारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रतीक्षालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच की. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने देवघर डीसी से अनुरोध किया है कि नये बस स्टैंड के शुरुआती दिनों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ रंगा मोड़, बैजनाथपुर चौक और कुंडा मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती तीनों शिफ्ट की जाये, ताकि बसों का आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके. उन्होंने कहा कि अब तक फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड से बसें संचालित होती थी, लेकिन अब सभी तरह की बसें नये आइएसबीटी से चलेंगी. इससे शहर के बीचोबीच होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आने की उम्मीद है. नगर आयुक्त ने कहा कि नया आइएसबीटी, बाघमारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनायेगा. हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि 10 अप्रैल से बसों का संचालन बिना किसी समस्या के शुरू हो सके. नये टर्मिनल के संचालन से देवघर के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है