Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ पर रक्षा सूत्र चढ़ाकर रक्षाबंधन की शुरुआत

बाबा नगरी में हरेक पर्व की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ मंदिर से होती है. इसी परंपरा के तहत शनिवार की सुबह रक्षा बंधन की भी शुरुआत बाबा मंदिर से की गयी.

By RAJIV RANJAN | August 9, 2025 7:00 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में हरेक पर्व की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ मंदिर से होती है. इसी परंपरा के तहत शनिवार की सुबह रक्षा बंधन की भी शुरुआत बाबा मंदिर से की गयी. शनिवार की सुबह पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ पर कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद पुजारी सुमित झा ने बाबा की सरदारी पूजा की तथा बाबा को फूलेल और रक्षा सूत्र राखी अर्पित कर विश्व की रक्षा की कामना की. इसके बाद बाबाधाम में रक्षाबंधन की शुरू हुई. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे से शनिवार को दोपहर 2:15 बजे तक थी. हालांकि उदया तिथि के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शनिवार की सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक रहा. इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी रक्षा की कामना की. इस दौरान बहनों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है