आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग रेल यात्री की तबीयत बिगड़ी, कराया इलाज
रेलयात्री सरजू यूपी के जिला अजामगढ़ क्षेत्र के खरिहारी सेरा गांव के निवासी हैं
मधुपुर. आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान एक बुजुर्ग रेलयात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद मधुपुर आरपीएफ ने ऑपरेशन सेवा भावना के तहत रेल यात्री को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर बीमार रेल यात्री को ट्रेन से नीचे प्लेटफॉर्म पर उतारा. उसे रेलवे चिकित्सक से इलाज कराया. इसके बाद बीमार रेलयात्री को रेल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. यहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में आरपीएफ ने बताया 67 वर्षीय बीमार रेलयात्री सरजू यूपी के जिला अजामगढ़ क्षेत्र के खरिहारी सेरा गांव के निवासी हैं. वह अपनी बेटी व दो पोता के साथ आजमगढ़ से कोलकाता जा रहे थे. सफर के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जिसे रेलयात्री के परिजन घबरा गये. इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे अन्य रेल यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड को दी. मधुपुर में रेल चिकित्सक के निर्देश पर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर बीमार रेल यात्री को अनुमंडल अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
