मेडिकल कैंप में स्कूली बच्चों के दांतों की हुई जांच
शिविर में बच्चों के दांतों की हुई जांच बीडीओ ने दिए बच्चों को टिप्स
सारवां. ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ नीतू झुनझुनवाला ने स्कूल में अध्ययनरत 60 छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गयी, जिसमें 25 छात्र-छात्राओं के दांतों में खराबी पाई गयी. वहीं, डॉ नीतू ने नियमित रूप से डेंटिस्ट से चेकअप कराने की सलाह दी. साथ ही कहा कि फ्लोराइड टूथपेस्ट से दों मिनट ब्रश करें ताकि दांत स्वस्थ व मजबूत रहे. वहीं, बीडीओ ने बच्चों को लगन और मेहनत से पठन-पाठन करने की सलाह दी. मौके पर अधिकतर बच्चों ने चिकित्सक और इंजीनियर बनने की बात कही. साथ ही उपस्थित शिक्षकों को पठन-पाठन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, डॉ नीतू झुनझुनवाला, शिक्षक संजय कुमार, सुरेश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
