Deoghar news : शहर के बड़े हिस्से में चार घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित
देवघर में कुछ इलाके में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही. तारिणीडीह में पेड़ गिरने से हाइटेंशन तार टूटा गया. वहीं डाबरग्राम में पावर ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली बंद रही.
वरीय संवाददाता, देवघर . गुरुवार की सुबह बारिश के कारण शहरी क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज पीएसएस क्षेत्र के तारिणीडीह में हाइटेंशन तार पर पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे रामपुर फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. घटना सुबह करीब आठ बजे की है. इस घटना के कारण रामपुर, पुनसिया, लकड़ीगंज, भुरभुरा मोड़ आदि इलाके में लगभग 2.30 घंटे तक क्षेत्र में बिजली कटी रही. पेड़ गिरने से तार टूट जाने के बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया.
सुबह के समय घरों और दुकानों में बिजली न रहने से लोग परेशान दिखे. उधर दोपहर करीब 1.45 बजे डाबरग्राम पावर सब स्टेशन पर स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर जल जाने से संकट और गहरा गया. शहर के बड़े हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी, जिससे शहरी क्षेत्रों के कामकाज पर भी असर पड़ा है. मुख्य बाजार सहित सरकारी दफ्तर और घरों में दिनभर बिजली गायब रही. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता, देवघर लव कुमार ने बताया कि विभाग की टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी रही. ट्रांसफॉर्मर के जलने के बाद तकनीकी स्टाफ ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए दूसरे पावर ट्रांसफॉर्मर से शाम करीब 5.25 बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जर्जर तार व पेड़ के नीचे से गुजरने वाली लाइन पर निगरानी तेज की जा रही है.ये इलाके रहे प्रभावित
हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरने से डाबरग्राम से होते हुए चांदपुर से लेकर सत्संग से टावर चौक, आजाद चौक, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, बावनबीघा, अंबे गार्डन, नेताजी रोड, ब्रह्मर्षि कॉलोनी, वीआइपी चौक इलाके में आपूर्ति प्रभावित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
